बेमौसम बारिश ने किया टॉर्चर, ठंड से कपकपाया खलघाट | Bemausam barish ne kiya torcher

बेमौसम बारिश ने किया टॉर्चर, ठंड से कपकपाया खलघाट

बेमौसम बारिश ने किया टॉर्चर, ठंड से कपकपाया खलघाट

खलघाट (मुकेश जाधव) - पिछले दो दिनों से हो रही हल्की बुंदा बांदी से क्षेत्र में इस बे मौसम बारिश ने लोगो को किया टॉर्चर जिससे क्षेत्र में कपकपाहट सी आहट लोगो को महसूस होने लगी है जबकि इन दिनों में ठंड बहुत ही कम दर्ज थी परन्तु गुरुवार को हुई रुक रुक कर बारिश से ठंडक सी घुल गई है और शुक्रवार को तो सूर्यदेव के दर्शन भी नही हो पाए पूरा आसमान बारिश के बादलों से समा हुआ था हल्की बारिश होते होते यह बारिश तेज हो गई और सड़कों से पानी बह निकला बारिश का पानी इतना ठंडा था कि लोगो को घर से बाहर निकलने में काफी दिक्कतें हो रही थी हाल ही में क्षेत्र में शादि विवाह के आयोजन जगह जगह हो रहे है ऐसे में इस बारिश ने शादी पांडालों में खलल डाल दी वही शादी आयोजक के टेंट तथा सामग्री भी भीगी जिससे शादी प्रभावित हुई है हालांकि बारिश हल्की जरूरत थी परन्तु ठंड का गुबार जोरदार देखा गया। समाचार लिखे जाने तक आसमान में बादलों का डेरा था और बुंदा बांदी का क्रम जारी था।

बेमौसम बारिश ने किया टॉर्चर, ठंड से कपकपाया खलघाट

*क्या कहा अधिकारियों ने*

लगातार दो दिनों से हो रही बेमौसम बारिश से क्षेत्र में ठंड ठिठुरन बड़ी वही लगातार बढ़ रही इस ठंड से इन फसलों को होगा फायदा जिसमे गेंहू चना राई व हरि सब्जिया आदि की फसलों को फायदा होगा। 

*डॉ धर्मेंद्र सिंह वरिष्ठ कृषि विज्ञान केंद्र मनावर*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News