कोरोनाकाल में निरंतर सेवा देने वाले गेस सिलेंडर डिलीवरी ब्वॉय का शाल-श्रीफल देकर किया सम्मान
अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - कोरोनाकाल में सिर्फ डॉक्टर, पुलिस ओर मीडिया ही नहीं, बल्कि जरूरी सेवाओं की आपूर्ति करने वाले फील्ड वर्करों को भी लोगों का सम्मान मिल रहा है। इसी कड़ी में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की मनोरमा गैस सर्विस अलीराजपुर द्वारा डिलीवरी ब्वॉय का सम्मान कोविड-19 वॉरियर के बतौर पर किया गया। जिसमे उनको शाल-श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पत्रकार इरशाद मंसूरी एवं अध्यक्षता इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की मनोरमा गैस सर्विस प्रोपराइटर शोभना सुधीर ओंकार ने की।
इस अवसर पर गैस कम्पनी के डीलीवरी एवं स्टॉफ मोजूद था। इस अवसर पर शोभना ओंकार ने अपने उदबोधन में कहा की दूसरों का चूल्हा जले इसलिए कोरोनाकाल में भी अपनी सेवा देने वाला गेस सिलेंडर डिलीवरी ब्वॉय ने कड़ी मेहनत की है। जहां एक ओर कठिन समय में डॉक्टर, मीडियाकर्मी, पुलिस का सम्मान पूरा देश कर रहा है। वही डिलीवरी ब्वॉय ग्राउंड जीरो पर ऐसा व्यक्ति है, जो अपना सब कुछ खोकर सभी के लिए और गरीब परिवारों के लिए एलपीजी की आपूर्ति को सुनिश्चित की उन्होंने कहा पूरे लॉक डाउन में गांवों-गाँव टंकी का वितरण किया। पत्रकार इरशाद मंसूरी ने गैस सिलेंडर वितरक कर्मचारियों की सराहना करते हुवे उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना ओर लॉक डाउन अवधि में जिस तरह से घर-घर जाकर उन्होंने डिलेवरी दी है वह काबिले तारीफ है।