बंद के आव्हान के बीच भोपाल में खुले हैं पेट्रोल पंप | Band ke ahwan ke bich bhopal main khule petrol pump

बंद के आव्हान के बीच भोपाल में खुले हैं पेट्रोल पंप

बंद के आव्हान के बीच भोपाल में खुले हैं पेट्रोल पंप

भोपाल (ब्यूरो रिपोर्ट) -  कृषि कानून के विरोध में आज (8 दिसंबर) देशभर में बंद का आह्वान किया गया है, लेकिन भोपाल में बंद का असर नहीं दिख रहा है। यहां पर सुबह से ही पेट्रोल पंप खुले नजर आए और सड़कों पर भी आम दिनों की तरह यातायात चालू है। बसें भी चल रही हैं। हालांकि, किसी भी प्रकार के हंगामे से निपटने के लिए पुलिस मुस्तैद है। शहर में 110 स्थानों पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं। जहां पर वाहनों की जांच होगी। इसके बाद ही किसी वाहन को भीतर प्रवेश मिलेगा। दूसरी ओर शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस टीमें पेट्रोलिंग करेंगी। भोपाल में 41 निजी एवं सरकारी बैंक हैं। जिनकी 516 शाखाएं हैं, जो आज खुली रहेगी और वहां सामान्य दिनों की तरह की कामकाज होगा। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक (लीड बैंक) शैलेंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि बैंकों के कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ेगा। वे निर्धारित समय पर ही खुलेगी और वहां लेन-देन समेत बैंक से जुड़े अन्य काम होते रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments