अनजान कारणों के चलते पिया जहरीला पदार्थ | Anjan karano ke chalte piya jahrila padarth

अनजान कारणों के चलते पिया जहरीला पदार्थ

अनजान कारणों के चलते पिया जहरीला पदार्थ

मेहगांव/भिंड (विजय भदौरिया) - जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह 8:30 बजे  गाता निवासी हरी बाबू पुत्र श्री कैलाश पवैया उम्र 40 साल ने अनजान कारणों के चलते कुछ जहरीला पदार्थ सेवन कर लिया.

अनजान कारणों के चलते पिया जहरीला पदार्थ

हरी बाबू गाता ग्राम में रहकर किसानी का कार्य करके बच्चों का भरण पोषण करते हैं  इनकी धर्मपत्नी बच्चों की पढ़ाई के चलते मेहगांव में निवास कर रही है इसलिए इनको गांव में अकेले ही रहना पड़ता है और किसान का कार्य करना पड़ता है इनके साले अशोक के अनुसार शनिवार सुबह जीजा हरी बाबू ने फोन पर सूचना दी कि उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो रही है सीने में जलन और मुंह से कुछ झाग भी निकल रहा था ग्रामीणों की मदद से हरी बाबू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहगांव पहुंचाया जहां मेडिकल ऑफिसर ने हरी बाबू की गंभीर स्थिति देखते हुए उसे जिला अस्पताल भिंड के लिए 108 के द्वारा फोन लगाकर मरीज की जानकारी दी मालनपुर थाना 108 के पायलेट मुरारी लाल गोस्वामी और उनके साथी ईएमटी प्रदीप सिंह जो कि उस समय मेहगांव  अस्पताल में ही मौजूद थे उन्होंने मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए शीघ्र ही 108 मालनपुर थाना के द्वारा बिना समय गवाएं,जिला अस्पताल भिंड पहुंचाया जहां उनका उपचार जारी है वही मौके पर पहुंचे 108 के जिला संयोजक प्रभारी जोगेंद्र राठौड़ ने भी मरीज को भर्ती करवाने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया, और 108 के मुरारी लाल गोस्वामी और ईएमटी प्रदीप सिंह के कार्य की सराहनीय प्रशंसा की।

Post a Comment

Previous Post Next Post