चांद क्षैत्र की साई समितियो द्वारा किया गया वृट वृक्ष पौधारोपण | Chand shetr ki sai samitiyo dvara kiya gaya vrat vraksh podharopan

चांद क्षैत्र की साई समितियो द्वारा किया गया वृट वृक्ष पौधारोपण

चांद क्षैत्र की साई समितियो द्वारा किया गया वृट वृक्ष पौधारोपण

चाँद/छिंदवाड़ा (राजेन्द्र डेहरिया) - सत्य साई सेवा समितियों के द्वारा समय समय पर धार्मिक कार्यो का आयोजन व मानव सेवा के कार्यो को अंजाम दिया जाता है तो वही दूसरी ओर प्रकृति से जुड़े कार्य भी किये जाते है उसी के अंतर्गत चांद सहित क्षैत्र की विभिन्न समितियो के द्वारा वट वृक्षो का वृक्षारोपण कर पर्यावरण संतुलन के कार्यो को साई गायत्री मंत्र उच्चारण तथा आरती करते हुए सभी सदस्य व पदाधिकारी स्कार्फ धारण कर प्रार्थना करते हुये रोपित किया गया। साथ ही आगामी माह में सभी समिति संयोजक अपने - अपने घरों में सुबह - शाम परिवार के सभी सदस्यो संग जप- ध्यान आरती करते हुये सेवा कर वृट वृक्ष को पोषित करेंगे का संकल्प लिया गया।


चांद क्षैत्र की साई समितियो द्वारा किया गया वृट वृक्ष पौधारोपण


Post a Comment

Previous Post Next Post