अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह ने आदिवासी समाज को दी बर्तन की सौगात
हर्रई (रत्नेश डेहरिया) - पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी की कांग्रेस सरकार के समय छिंदवाड़ा जिले की हर्रई विकासखंड जो कि एक आदिवासी बहुल विकासखंड है विकासखंड में अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह के अथक प्रयास से समस्त पंचायतों के समस्त ग्रामों में 25 25 हजार के बर्तन देने की घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के द्वारा की गई थी अमरवाड़ा विधायक श्री शाह ने आज ग्राम पंचायत सलैया एवं ग्राम पंचायत चुरी साजवा मैं जाकर ग्रामीण जनों को बर्तन वितरण किए।
ग्राम चंपा खेड़ा में जाकर ग्रामीण जनों की समस्या का निराकरण भी किया ग्राम पंचायत सलैया एवं ग्राम पंचायत चुरी साजवा के समस्त ग्राम वासियों ने अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह का आभार व्यक्त किया एवं बर्तन पाकर ग्रामीण जनों के चेहरे में खुशी की लहर दौड़ पड़ी श्री शाह ने कहा कि आने वाले समय में आदिवासी विकास खंड हर्रई का जितना भी मेरे द्वारा संभव हो कार्य कराया जाएगा वर्तमान में मेरी विधायक निधि से सभी स्कूलों में स्मार्ट क्लास एवं डेक्स बेंच की व्यवस्थाएं बच्चों के लिए की जा रही है जिससे आदिवासी क्षेत्र में आदिवासियों के बच्चों को पढ़ाई में कोई समस्या ना जाए एवं उन्हें उत्तम शिक्षा प्राप्त हो सके यही मेरा उद्देश्य है मेरा हर्रई विकास खंड भी एक शिक्षित विकास खंड हो सके इसके लिए मैं निरंतर प्रयास कर रहा हूं बर्तन वितरण के कार्यक्रम में राजा कमलेश प्रताप शाह अमरवाड़ा विधायक के साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सीताराम डहेरिया नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रेम साहू बटका ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमल भान क्षेत्रीय अध्यक्ष राधे बक्सी चूरी साजवा के समस्त कांग्रेस नेता गण सलैया बुलाकी के सरपंच के साथ समस्त कांग्रेस नेता गण समस्त ग्रामीण जन उपस्थित हुए।