अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बाबा साहब आंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई | ABVP ne baba sahab ambedkar ki punyatithi manai

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बाबा साहब आंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बाबा साहब आंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई

बाकानेर (पवन प्रजापत) - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बाकानेर जिला धार के कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई। कार्यक्रम के शुभारंभ  मुख्य अतिथि प्रेस क्लब अध्यक्ष अरूण वैष्णव व अभाविप जिला संयोजक मिथुन तँवर ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यर्पण किया। कार्यक्रम में मेधावी छात्र-छात्राओं को शिक्षण सामग्री व बाबा साहेब के चित्र भेट कर सम्मानित किया । कार्यक्रम में प्रेस क्लब अध्यक्ष  अरुण वैष्णव ने कहा कि बाबा साहेब ने सदैव जाति-पांति से उठकर देश हित में निर्णय लिया और सभी को जीने का समान अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष करते रहे। वही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक इंजीनियर मिथुन तँवर ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने आजादी के बाद देश को एकसूत्र में पिरोकर एक नयी ताकत के रूप में उभरने का मार्ग प्रशस्त करने के लिये ऐसे संविधान का निर्माण किया जो विश्व के लिये मिसाल बन गया साथ ही तँवर ने कार्यकर्ताओं से डॉ.भीमराव अंबेडकर जी से जुड़ा साहित्य, पुस्तक लेकर उसका अध्ययन करने का आग्रह भी किया । उक्त कार्यक्रम का संचालन श्रीराम बेनल ने किया। कार्यक्रम का आभार सुमित बघेल ने माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post