आचार्य श्री ऋशभचन्द्रसूरीष्वरजी म.सा. की निश्रा में पौश दषमी झाबुआ गौड़ी पाष्र्वनाथ तीर्थ पर मनायी जावेगी
राजगढ़/धार (संतोष जैन) - सकल जैन श्रीसंघ झाबुआ द्वारा इन्दौर अहमदाबाद हाईवे पर स्थित श्री गौड़ी पाश्र्वनाथ तीर्थ पर प्रति वर्षानुसार श्री पाश्र्वनाथ जयंती के अवसर पर त्रिदिवसीय महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है । महोत्सव में आराधक अट्ठम तप तेले की सामुहिक आराधना करेगें । सकल जैन श्रीसंघ की विनती पर दादा गुरुदेव श्री राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की पाट परम्परा के वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. आदि ठाणा इस आयोजन को अपनी पावनतम निश्रा प्रदान करेगें । आचार्यश्री को विनती करने के लिये झाबुआ श्रीसंघ की ओर से संतोष नाकोड़ा, तेजप्रकाश कोठारी, सुनील राठोर, संजय कांठी, मनोहर मोदी, अशोक राठोर, नरेन्द्र पगारिया, सुरेश कांठी, हितेष कांठी, जितेन्द्र चैधरी, राजेन्द्र लालन एवं अभय धारीवाल आदि उपस्थित रहे ।
श्रीसंघ के प्रमुख श्री संतोष नाकोड़ा, संजय कांठी, मनोहर मोदी एवं अशोक राठोर ने बताया कि वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. का मंगलमय नगर प्रवेश 7 जनवरी को श्री महावीर बाग दिलीप गेट के पास से नवकारसी के पश्चात् होगा । समाजजनों ने सभी धर्मालु आराधकों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में अट्ठम तप आराधना करके अपनी आत्मा का कल्याण करें ।