कोरोना की लड़ाई जितने में आधुनिक आईसीयू वार्ड, इलाज में मददगार साबित होगा
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - शनिवार को जिला हॉस्पिटल में बनाये गए 15 बिस्तर वाले आधुनिक आईसीयू वार्ड का सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह आधुनिक आईसीयू वार्ड कोरोना के गंभीर मरीजो के इलाज के लिए मददगार साबित होगा। इस आईसीयू में अत्याधुनिक मशीनें लगाई गई है। सांसद ने बताया कोरोना को बुरहानपुर में नियंत्रण करने को लेकर कलेक्टर प्रवीण सिंह के मार्गदर्शन में बेहतर काम हुवा है, इस कोरोना की लड़ाई में सीएमएचओ, सिविल सर्जन से लेकर डॉक्टर्स, वार्ड बॉय ओर सफ़ाई कर्मचारियों तक ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है, इसके लिए यह सब लोंग बधाई के पात्र है।
सांसद ने कहा कि हम जिला हॉस्पिटल में चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ाने के लिए ओर प्रयास करेगे। इस आईसीयू वार्ड को बनाने में डेढ़ से 2 करोड़ रुपयो का खर्च आया है। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस, विधायक सुरेंद्र सिंह ठाकुर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानेश्वर पाटिल, पूर्व महापौर अनिल भौसले, सीएमएचओ डॉ. एम.पी. गर्ग, सिविल सर्जन डॉ. शकील अहमद खान सहित अन्य डॉक्टर्स व कर्मचारी उपस्थित थे।