60 कुंटल धान जप्त खाद गोदाम सील, 280 कुंटल अमानक धान जप्त | 60 quntal dhan japt khad godam seal

60 कुंटल धान जप्त खाद गोदाम सील, 280 कुंटल अमानक धान जप्त

60 कुंटल धान जप्त खाद गोदाम सील, 280 कुंटल अमानक धान जप्त

जबलपुर (संतोष जैन) - पाटन खरीदी केंद्र के पास मिनी ट्रक में रखी साथ कुंटल अमानक धान जप्त पाटन तहसीलदार प्रमोद चतुर्वेदी ने जप्त किया उन्होंने कृषि विभाग के अमले के साथ खाद्य विक्रय पत्र स्थानों की भी जांच की इस दौरान दुकानदार के गायब हो जाने पर एक खाद दुकान दुकान को सील भी किया गया तहसीलदार के अनुसार राजस्व एवं पुलिस अमले के साथ शुक्रवार को पाटन एवं केंद्र का निरीक्षण किया गया इस दौरान  पास खड़े 2579 की जांच की गई जांच में 130 कुंटल धान लोड थी जांच के दौरान वाहन का ड्राइवर और हेल्पर नहीं पाया गया अमानक धान होने की वजह से प्रथम दृष्टया संदिग्ध मानकर पाटन पुलिस की अभिरक्षा में दे दिया गया है कार्रवाई में थाना प्रभारी पाटन आसिफ इकबाल राजस्व निरीक्षक रंजन यादव एवं पटवारी दिनेश कोरी भी मौजूद थे 


280 कुंटल अमानक धान जप्त 


कटंगी के लोहारी खरीदी केंद्र क्रमांक 2 पर बिकने आई 280 कुंटल अमानक धान जप्त किया गया है कार्रवाई नायब तहसीलदार आकाशदीप नामदेव ने निरीक्षण के दौरान की खरीदी केंद्र परिसर में रखा धान समिति प्रभारी सुनील साहू की सुपुर्दगी में दिया गया है जब प्रधान स्वप्निल रजक राजेश चौरसिया एवं वृंदावन यादव का बताया गया है

Post a Comment

Previous Post Next Post