शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश को कोरोनावायरस कांग्रेस ने मार दिया रे
माफिया को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की चेतावनी प्रदेश छोड़ देना नहीं तो जमीन में गाड़ दूंगा
भोपाल (संतोष जैन) - प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के वितरण कार्यक्रम में शुक्रवार को बावड़ी में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना ने और काग्रेस ने पूरे प्रदेश का कबाड़ा कर दिया अब कांग्रेस के लोग किसानों की बात कर रहे हैं मैं पूछ रहा हूं कमलनाथ फसल बीमा योजना प्रीमियम के करोड़ रुपए क्यों खा गए आते ही हमने 22 सौ करोड़ जमा किए और तीस सौ करोड़ रुपए 31 मार्च को ही जमा कर दिया उन्होंने बताया 2019 की रवि और खरीफ की फसल का प्रीमियम जमा कर किसानों के खातों में 8646 करोड भेजा गया है बोले तीनों कृषि कानून किसानों के लिए लाभदायक है अब किसान मंडी में अथवा मंडी की बाहर कहीं भी फसल बेच सकते हैं
कलेक्टर पर कार्यवाही
मुख्यमंत्री ने कहा पटवारियों को सप्ताह में 2 दिन ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रुकना होगा नहीं तो कलेक्टर पर होगी कार्यवाही माफियाओं को चुनौती देते हुए कहा कि माफिया मध्यप्रदेश छोड़ देना नहीं तो जमीन में गाड़ दूंगा