बगदरी घाटी में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु बनवाये गये 4 स्थानों पर स्पीड ब्रेकर
लगवाये गये 10 स्थानों पर संकेतक तथा साईड की छतिग्रस्त रेलिंग को सुधरवाया गया
जबलपुर (संतोष जैन) - दिनाॅक 24-12-2020 को प्रातः लगभग 11 बजे बगदरी घाटी में बस पलटने की सूचना पर थाना प्रभारी पाटन श्री आसिफ इबकाल, थाना प्रभारी बेलखेड़ा श्री सुजीत श्रीवास्तव, एसडीओपी पाटन श्री देवी सिंह हमराह स्टाफ को लेकर तत्काल पहुंचे बस में सवार 19 घायलों को स्थानीयजनों की मदद से तत्काल उपचार हेतु शासकीय पाटन अस्पताल भिजवाया गया बस के पलटने से बस के नीचे दबने के कारण 4 लोगों की मृत्यु हो गयी थी।
घटित हुई घटना से की जानकारी लगते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) मौके पर पहुंचे थे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एवं अतिरिक्त पुंलिस अधीक्षक यातायात श्री संजय कुमार अग्रवाल उपस्थित में पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया, जिसमें मुख्य रूप से रोड इंजीनियरिंग की कमी सामने आयी हैं, क्योंकि बगदरी घाटी पर छोटा घुमाव एवं ढाल है, जिस कारण तेंदूखेड़ा की ओर से आते समय छोटा घुमाव एवं ढाल होने के कारण अक्सर वाहन पलट जाते है। बगदरी घाटी में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु मध्य प्रदेश रोड डेव्हलेपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड (एम.पी. आर.डी.सी.) के अधिकारियों से चर्चा कर तत्काल स्थान चिन्हित कर ब्रेकर बनवाते हुये स्पीड ब्रेकर रोड मार्किग तथा संकेतक लगवाने हेतु आदेशित किया गया ।
थाना प्रभारी पाटन श्री आसिफ इकबाल ने बताया कि आदेश के परिपालन में मध्य प्रदेश रोड डेव्हलेपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड (एम.पी. आर.डी.सी.) के अधिकारियों को सूचित किया गया। सूचना पर पहुंचे एम.पी. आर.डी.सी. के अधिकारियों की उपस्थिति में पूरी बगदरी घाटी का बारीकी से अवलोकन किया गया, अवलोकन पश्चात 4 स्थानों को चिन्हित करते हुये चारों स्थानों पर स्पीड ब्रेकर एवं स्पीड ब्रेकर मार्किंग पेंट से बनवाते हुये तथा रोड किनारे मोड पर 10 स्थानों पर संकेतक लगावाते हुये टर्निंग प्वाईट पर जहाॅ साईड में लगी हुई रेलिंग छतिग्रस्त हो गयी थी को सुधरवाया गया है।