क्राईम ब्रांच ने घर के सामने टपरे से देशी शराब बेच रहे आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा
62 पाव देशी शराब कीमती 6 हजार रूपये की जप्त
जबलपुर (संतोष जैन) - आज दिनाॅक 27-12-2020 को क्राईम ब्रांच को सूचना मिली कि थाना पाटन अंतर्गत ग्राम बासन निवासी विजय चैबे अपने घर के सामने टपरे से देशी शराब बेच रहा है। सूचना पर क्राईम बांच एवं पाटन पुलिस द्वारा दबिश दी गयी, पुलिस को देखकर टपरे से निकलकर एक व्यक्ति भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा जिसने पूछताछ पर अपना नाम विजय चैबे उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम बासन का रहने वाला बताया, टपरे की तलाशी ली गयी तो टपरे के अंदर 62 पाव देशी शराब रखे हुये मिले, जिसे जप्त करते हुये थाना पाटन में धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।
*उल्लेखनीय भूमिका* - आरोपी को अवैध शराब के साथ पकडने में क्राईम ब्रांच के प्रधान आरक्षक प्रमोद पाण्डे, अजय पाण्डे, आरक्षक रामगोपाल, ब्रम्हप्रकाश, खुमान सिंह, अजय लोधी की सराहनीय भूमिका रही।
Tags
jabalpur