भोपाल में सोना 300 रुपये महंगा हुआ, अब 10 ग्राम 51 हजार रुपये में | Bhopal main sona 300 rupye mahanga hua

भोपाल में सोना 300 रुपये महंगा हुआ, अब 10 ग्राम 51 हजार रुपये में

भोपाल में सोना 300 रुपये महंगा हुआ, अब 10 ग्राम 51 हजार रुपये में

भोपाल (ब्यूरो रिपोर्ट) - राजधानी के सराफा बाजार में गुस्र्वार को सोने के भाव में फिर तेजी आई। सोना 300 रुपये महंगा हुआ। बाजार में प्रति 10 ग्राम (23 कैरेट) सोने के भाव 51 हजार रुपये रहे। दूसरी ओर चांदी के भाव स्थिर चल रहे हैं। गुस्र्वार को भाव 63 हजार रुपये प्रति किलो रहे। एक सप्ताह बाद सोने के भाव में वृद्धि हुई। इससे पहले 10 दिसंबर को सोने के भाव 50 हजार 700 रुपये प्रति 10 ग्राम थे। इसके बाद भाव स्थिर रहे, लेकिन गुस्र्वार को सोना फिर महंगा हो गया। सराफा कारोबारी नवनीत अग्रवाल ने बताया कि अंतराष्ट्रीय बाजार में हो रही बढ़ोतरी का असर स्थानीय बाजार में देखने को मिल रहा है। इससे यहां भी भाव बढ़ गए हैं।

चांदी की चमक भी तेज

इस साल चांदी के भाव में भी खासी तेजी आई है। चांदी के भाव अपने उच्चतर स्तर तक पहुंच गए हैं। अगस्त के पहले सप्ताह तक भाव 70 हजार रुपये पार हो चुके हैं। हालांकि, इसके बाद भाव में गिरावट आई और 63 हजार रुपये किलो तक पहुंच गए। बावजूद एक साल की तुलना में चांदी की कीमत काफी बढ़ गई है। कारोबारियों के अनुसार पिछले साल दिसंबर तक चांदी के भाव 40 हजार रुपये के आसपास थे, लेकिन इस साल भाव में 23 हजार रुपये तक की वृद्धि हो चुकी है। 25 मार्च से 30 जून के बीच लगे लॉकडाउन में भले ही सराफा दुकानें बंद रही थीं, लेकिन इन बंद दुकानों में भी चांदी खूब चमकी थी। साथ में सोने के भाव भी काफी बढ़ गए थे। एक जुलाई को दोनों धातुओं के भाव ने 50 हजार रुपये के आंकड़े को छू लिया था।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News