कोरोना के कारण निकाय चुनाव 3 माह टले अब फरवरी के बाद
307 निकाय का कार्यकाल 25 सितंबर को समाप्त 8 का फरवरी तक होगा
इधर सत्र पर भी कोरोना का साया विधानसभा के 17 और कर्मचारी पॉजिटिव अब तक 51 तीन विधायक भी संक्रमित
भोपाल (संतोष जैन) - कोरोना संक्रमण को कारण बताकर राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव 3 महीने के लिए टाल दिए हैं अब निकाय चुनाव पर अगले साल 20 फरवरी के बाद फैसला लिया जाएगा राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण अभी चुनाव कराए जाने की स्थिति नहीं है इसलिए निकायों के दिसंबर और अगले साल जनवरी में प्रस्तावित चुनाव 20 फरवरी 2021 के बाद कराए जाएंगे इसी तरह इन्हीं परिस्थितियों के चलते पंचायतों के चुनाव फरवरी के बाद कराए जाएंगे राज्य निर्वाचन आयोग ने संविधान के अनुच्छेद 243 में प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह फैसला लिया है हाईकोर्ट के फैसले के अनुसार नगर निगम का चुनाव कराया जाएगा।