मजबूरी है तब भी नवजात को कहीं भी ना छोड़े पालना घर में देकर दे नया जीवन | Majburi hai tab bhi navjat ko khi bhi naa chhode palan ghar main dekar de naya jivan

मजबूरी है तब भी नवजात को कहीं भी ना छोड़े पालना घर में देकर दे नया जीवन 

महिला बाल विकास ने कहा कि चाइल्ड लाइन के  नंबर पर भी दे सकते हैं सूचना

मजबूरी है तब भी नवजात को कहीं भी ना छोड़े पालना घर में देकर दे नया जीवन

जबलपुर (संतोष जैन) - कई बार मजबूरी के चलते मां एवं परिवार के लोग नवजात शिशु को लावारिस अवस्था में छोड जाते हैं तो कोई कचरे के ढेर से फिर झाड़ियों में फेंक कर चला जाता है ऐसे में कई बार बच्चे गंभीर अवस्था में मिलते हैं जिन्हें बचाना मुश्किल होता है ऐसे बच्चों को पालना घर में छोड़ा जा सकता है ताकि उनकी जान बच सके और उन्हें नया जीवन मिल सके महिला बाल विकास के अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए पालने लगाए गए हैं लोग अगर नवजात शिशु को छोड़ना ही चाहते हैं तो पालना महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने बताया कि महिला एवं बाल विकास के अंतर्गत संस्थाओं में पालना की स्थापना की गई है यदि कोई व्यक्ति पालना तक पहुंचाने में असमर्थ है तो चाइल्ड लाइन के नंबर 1098 पर फोन कर सकता है केंद्र में बच्चों को छोड़ने वाले की पहचान नहीं की जाती है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News