यज्ञ प्रशिक्षण शिविर का पूर्णाहुति के साथ समापन | Yagya prashikshan shivir ka purnahuti ke sath samapan

यज्ञ प्रशिक्षण शिविर का पूर्णाहुति के साथ समापन

महिलाओं नें सीखा यज्ञ करना

संस्कृत ऋचाएं समापन पर किए प्रमाणपत्र वितरित

यज्ञ प्रशिक्षण शिविर का पूर्णाहुति के साथ समापन

बोरगांव (चेतन साहू) - सुप्रसिद्ध अर्ध नारीश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर मोहगांव हवेली में विगत 14 दिसम्बर से चल रहा, महिलाओं का यज्ञ प्रशिक्षण शिविर का आज पूर्णाहुति के साथ समापन हुआ. घर घर यज्ञ रचायें, आओ भारत सबल बनायें अंतर्गत शांति कुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार द्वारा महिलाओं को गायत्री महायज्ञ, दीप यज्ञ एवं सनातन वैदिक संस्कारों को संपन्न करवाने का प्रशिक्षण दिया गया.।

             समापन अवसर पर मंदिर कमेटी अध्यक्ष रामराव ब्रम्हे की अध्यक्षता में गायत्री शक्तिपीठ सौंसर के समन्वयक शंकरराव घोड़की की प्रमुख उपस्थिति में नगर पालिका अध्यक्ष  सपना कलम्बे एवं शासकीय हाईस्कूल रझाड़ी पिपला प्रिंसिपल ममता वंजारी के हाथों नवप्रशिक्षित महिलाओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया.

            इस अवसर पर नवप्रशिक्षित रोशनी सुरकार, सविता कलम्बे, पूनम नाचणकर, चित्रा मानकर, पुष्पा खुलगे, अर्चना पराड़कर, वनिता कलम्बे, सुनिता नाचणकर आदी नें अपने प्रशिक्षण के अनुभव बताएं. प्रशिक्षक ज्ञानेश्वर काले, ज्ञानेश्वरी बिसेन एवं  निशा काले नें यज्ञ की आवश्यकता बताते हुए यज्ञ को जन जन तक, घर घर तक पहुंचाने की अपील की गई.।

 कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. गोपाल वंजारी (पूर्व अध्यक्ष), आनंद भाई कलम्बे (सभापति नपा ) एवं प्रमोद हनवतकर ने भी संबोधित कर प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षणार्थियों की भूरी भूरी प्रशंसा कर उनका उत्साह वर्धन किय।

Post a Comment

Previous Post Next Post