पिंडरई में 242 कुंटल अमानक धान जबत खाद्य विभाग की टीम ने की कार्यवाही
जबलपुर (संतोष जैन) - समाधि रोड पर पिंडरई गांव स्थित फैजल वेयरहाउस का शुक्रवार को खाद्य विभाग की टीम ने आकस्मिक निरीक्षण किया इस दौरान अवैध रूप से संग्रहित अमानक स्तर का 242 कुंटल धान राजस्व व खाद्य विभाग के अधिकारियों ने जप्त किया कार्यवाही में नायब तहसीलदार बरेला सुरेश कुमार सोनी व प्रभारी जिला आपूर्ति नियंत्रक सुधीर दुबे शामिल थे प्रभारी आपूर्ति नियंत्रक दुबे ने जप्त धान को वेयरहाउस संचालक की सुपुर्दगी में दिया है।
Tags
jabalpur