वनस्पति घी, सोयाबीन तेल एवं घी के एसेंस से कृत्रिम देशी घी तैयार करने वाला पकड़ाया
तैयार किया हुआ कृत्रिम देशी घी लगभग 45 किलो, घी का एसेंस एवं गैस भट्टी, बर्तन, तराजू, बांट आदि जप्त, धोखाधडी का प्रकरण दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियेां एवं थाना प्रभारियों को राशन एवं यूरिया की काला बाजारी करने वालों तथा मिलावटखोरों, भू-माफियाओं/चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों तथा संगठित जुआ सट्टा खिलाने वालों, अवैध शराब एवं मादक पदार्थ एवं नशीले इंजेक्शन के कारोबार में लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध श्री गोपाल खाण्डेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री आलोक शर्मा के मार्ग निर्देशन में क्राईम बा्रंच एवं थाना संजीवनी नगर पुलिस तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी की संयुक्त टीम के द्वारा दबिश देते हुये भूकम्प कालोनी महावीर नगर में विजय गुप्ता को बाजार में आमजन को बेचने हेतु कृत्रिम देशी घी तैयार करते हुये रंगे हाथ पकड़ने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 20-12-2020 को क्राइम ब्रांच को विश्वनीय मुखबिर से सूचना मिली कि भूकंप कालोनी महाबीर नगर मे विजय कुमार गुप्ता वनस्पति घी तथा सोयाबीन तेल मे देशी घी का एसेन्स मिलाकर कृत्रिम घी बना कर विक्रय करते हुये आमजनों के साथ धोखाधडी कर बेईमानी छल पूर्वक अवैध लाभ अर्जित कर रहा है।
सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर पहुंची श्रीमति सारिका दीक्षित खाद्य सुरक्षा अधिकारी जबलपुर तथा क्राईम ब्रांच एवं थाना संजीवनी नगर पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा भूकम्प कालोनी स्थित विजय कुमार गुप्ता के घर पर दबिश दी गयी घर पर मौजूद विजय कुमार गुप्ता पिता स्व. मिश्रीलाल गुप्ता उम्र 36 वर्ष को सूचना से अवगत कराते हुये घर की तलाशी ली गयी तो एक कमरे में एक एल्यूमीनियम के बड़े गंज में लगभग 20 किलो तथा 20 पन्नियों में घी पैक किया हुआ कीमती लगभग 11 हजार 200 रूपये का तथा 2 चादर की टीन वाले पीपे एवं एक नंदी ब्रांड घी फ्लेवरिंग एजिन्ट की बाॅटल 500 एमएल वाली खुली हुई जिसमे आधी बाॅटल फ्लेवरिंग एजिन्ट है मिली तथा 1 तराजू, 4 बांट 1 किलो , आधा किलो, 200 ग्राम एवं 50 ग्राम वाले तथा 1 गैस भट्टी मिला, विजय गुप्ता ने पूछताछ पर गंजे मे सोयाबीन तेल , डालडा वनस्पति घी एवं देशी घी का एसेंस मिलाकर गैस भट्टी में गर्म कर मिक्सर से मिक्स कर कृत्रिम देशी घी बनाना स्वीकार करते हुये पाॅलीथीन के पैकिट में पैक कर फुटकर बेचना स्वीकार किया, विजय गुप्ता के घर से तैयार किया हुआ कृत्रिम घी, एसैंस, गैस भट्टी, आदि जप्त कर विजय गुप्ता को अभिरक्षा मे लेते हुये थाना संजीवनीनगर लाया गया।
प्रथम दृष्टया विजय गुप्ता के द्वारा अपने निवास पर सोयाबीन तेल, वनस्पति घी एवं एसेंस का प्रयोग कर देशी घी के नाम पर कृत्रिम घी तैयार करते हुये विक्रय कर आमजनों के साथ धोखाधडी कर बेईमानी एवं छल पूर्वक अवैध लाभ अर्जित करना पाये जाने पर विजय गुप्ता के विरूद्ध थाना संजीवनी नगर में अप.क्र. 424/2020 धारा 420,272 भादवि एवं, खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 की धारा .51,52,26 (2)(प्प्) का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है।
*उल्लेखनीय भूमिका-* कृत्रिम घी तैयार करने वाले आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी संजीवनी नगर श्रीमति भूमेश्वरी चैहान, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमति सारिका दीक्षित , क्राईम बांच के प्रधान आरक्षक प्रमोद पाण्डे, अजय पाण्डे, आरक्षक रामगोपाल, राममिलन, अजय लोधी एवं थाना संजीवनी नगर के सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र जोशी आरक्षक अजय, राहुल की सराहनीय भूमिका रही।