21 दिन में कोरोना के 947 नए मरीज मिले संक्रमित की संख्या 15000 पार | 21 din main corona ke 947 naye marij mile sankramit ki sankhya 15000 paar

21 दिन में कोरोना के 947 नए मरीज मिले संक्रमित की संख्या 15000 पार 

अच्छी खबर शहर में अभी तक कोरोना की दूसरी लहर कमजोर 

21 दिन में कोरोना के 947 नए मरीज मिले संक्रमित की संख्या 15000 पार

जबलपुर (संतोष जैन) - शहर में कोरोनावायरस दूसरी की लहर अभी तक भले कमजोर है लेकिन संक्रमण का धीरे-धीरे फैलाओ जारी है जिले में 21 दिन में कोरोना के 947 नए मरीज मिले हैं इन्हें मिलाकर जिले में संक्रमित का आंकड़ा 15000 पार कर गया है इस बार संक्रमित की संख्या 14000 से 15,000 पहुंचने में अपेक्षाकृत ज्यादा समय लगा है विशेषज्ञ चिकित्सक के अनुसार भले ही कोरोना के नए मामले अनुमान से कम है लेकिन आने वाले दिनों में पढ़ने वाला जाडा और प्रदूषण से संक्रमण का खतरा बना हुआ है संकट से उबरने के लिए ठंड के आने वाले दिनों में लोगों को सर्दी के साथ ही संक्रमण से बचाव को लेकर सुरक्षा उपाय करने होंगे उनसे बचाव की बुनियादी बातों को आदत में बनाए रखकर ही संक्रमण को मात दे सकेंगे


 कम नहीं हुई कोरोना से मौत


 कोहोना संकट से उबरने के लिए ठंड बढ़ने के साथ सावधानी की जरूरत


 लापरवाही से बिगड़ सकते हैं हालात


 देश और प्रदेश के दूसरे शहरों में कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं शहर में अभी कॉल ना कि हालात काबू में से निकल लापरवाही भारी पड़ सकती है ठंड के दिनों में सर्दी खांसी अस्थमा के साथी सीओपीडी के मरीज बढ़ते हैं बच्चों और वृद्ध के लिए सेहत के लिए यहां से भी ठंड से नुकसान की आशंका रहती है ऐसे में मामूली लापरवाही संक्रमण को बढ़ावा दे सकती है

Post a Comment

0 Comments