जब तक मोदीजी की सरकार हैं, किसानों की फसलों को समर्थन मूल्य मिलता रहेगा : सांसद
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - आज किसान सम्मेलन में प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी एंव मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान जी ने किसानों को लाइव संबोधित कर खरीफ 2020 फसल क्षति की राहत राशि का वितरण किया।
बुरहानपुर के इंदिरा कालोनी मे स्थित स्व.परमानन्द जी गोविंदजीवाला आडिटोरियम मे किसान सम्मेलन को सम्भोधित करते हुए खंडवा संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद एवं किसान सम्मलेन के इंदौर संभाग के प्रभारी नंदकुमारसिंह चौहान ने कहा कि, देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्रजी मोदी सरकार ने किसानों के हित मे जो बिल पास किये हैं, उससे हर किसान को लाभ मिलेगा, इस बिल से तो किसानों को अपनी कृषि उपज को मंडियों के अलावा अपने घर से, अपने खेतों से फसल बेच सकता हैं, जो किसान नही है, वे विभिन्न प्रकार की अफवाह फैला रहे, सांसद चौहान ने आगे कहा कि, प्रदेश की कोई भी मंडी बन्द नही होगी, साथ ही जब तक मोदीजी की सरकार रहेगी, तब तक किसानों को समर्थन मूल्य मिलता ही रहेगा। इसलिए आप किसान भाई इस बिल का समर्थन करे। इस अवसर पर जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानेश्वर पाटिल, जिला पंचायत सी ओ कैलाश वानखेड़े, नगर निगम आयुक्त बी डी भूमरकर, पूर्व महापौर अनिल भोसले, जनपद अध्यक्ष किशोर पाटिल, लक्ष्मण महाजन, अशोक पाटिल, सांसद प्रतिनिधि गम्भीर राठौर, विनोद पाटिल वार्ड पार्षद, जिला पंचायत के प्रतिनिधि राजू भाई पाटीदार व जिले के किसान उपस्थित थे।