एफ आई आर के लिए विमान से 1200पेज की रिपोर्ट लाए अफसर
लोकसभा चुनाव में अघोषित लेनदेन आयकर छापों के मामले में घिरेंगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ चार अफसर मुश्किल में
भोपाल (संतोष जैन) - लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान करोड़ों रुपए की अघोषित लेनदेन को लेकर आयकर छापों के मामले में पूर्व सीएम कमलनाथ और 3 आईपीएस अफसरों पर शिकंजा कसना तय हो गया है एफआईआर के लिए 1200पेज से ज्यादा की रिपोर्ट लेकर दिल्ली से चुनाव आयोग के अफसर गुरुवार शाम 5:00 बजे विमान से भोपाल पहुंचे रिपोर्ट सीईओ कार्यालय को दी गई है इसमें पैसे के लेनदेन व्हाट्सएप चैट और अन्य दस्तावेज हैं चुनाव आयोग रिपोर्ट की कॉपी एफ आई आर के लिए मुख्य सचिव को भेजेगा मामले मे सबसे पहले और राज्य पुलिस सेवा के एक अफसर पर f.i.r. होनी है इसके बाद कमलनाथ और अन्य पर शिकंजा कस सकता है चुनाव आयोग के संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार जैन का कहना है कि सीबीडीटी की रिपोर्ट के साथ मुख्य सचिव को कार्रवाई के लिए लिखा है
इन पर एफ आई आर की तैयारी
मधु कुमार परिवहन आयुक्त थे
संजय माने तब डीजी लोकायुक्त थे
सुशोभन बनर्जी तब ईओ डब्लू में डीजी थे
अरुण मिश्रा कांग्रेस सरकार में इओडब्ल्यू के एसपी थे
दोषी को छोड़ेंगे नहीं
हमपहले से f.i.r. की बात कह रहे हैं कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को दलालों का अड्डा बना दिया था हम पहले से कह रहे हैं कि मध्य प्रदेश में पैसे लेकर पोस्टिंग होती थी कोई भी दोषी को छोड़ेंगे नहीं
शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश