थांदला नगर परिषद को स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में मिला उत्कृष्ट स्थान
स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु थांदला नगर परिषद को किया सम्मानित
झाबुआ (संदीप बरबेटा):- मध्य प्रदेश माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा झाबुआ जिले की नगर परिषद थांदला को स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु शनिवार की दोपहर 3 बजे भोपाल के मिंटो हाल में सम्मानित किया गया ।
थांदला नगर परिषद के अध्यक्ष बंटी जी डामोर के नेतृत्व में थांदला नगर परिषद के समस्त कर्मचारियों ने इस उपलब्धि को पाने के लिए जी-तोड़ रात दिन मेहनत की है,इस मेहनत में नगर परिषद के CMO अशोकसिंह चौहान, गौरांक सिंह,शीतल जैन, यशदीप अरोरा, टिटिया देवदा, गौरव सिसोदिया, रमेश बैरागी, सफाई संरक्षक ईश्वर, वीरेंद्र, भारत, जीवन , सुनीता बेन, सिमा बेन, ओर समस्त संरक्षकों के कड़ी मेहनत ओर अथक प्रयासों से यह संभव हुआ है,सफाईकर्मियों, कर्मचारियों, वाहन चालक दिनेश, मनीष, लक्ष्मण, रवि, महेश साथ-साथ थांदला नगर के नागरिकों और थांदला नगर में आने वाले हजारों ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा है,