जयस संगठन ने मनाया परिनिर्वाण दिवस
मनावर (पवन प्रजापत) - आज जयस संगठन मनावर द्वारा विश्वरत्न,महामानव ज्ञान के प्रतीक, क्रान्तिसूर्य,परमपूज्य, बोधिसत्व, सिंबल ऑफ नॉलेज, बहुजन समाज के मसीहा,भारतीय संविधान के रचयिता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के 64 वे परिनिर्वाण दिवस पर जयस कार्यकर्त्ताओ ने बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर भाव भवि सधांजलि अर्पित की ।*उक्त कार्यक्रम मे जयस तहसील जयस प्रभारी सुनील चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम इस्के, सुखदेव नर्गेश, वीरेंद्र भीड़े, बाबूलाल भवेल, प्रेम मौर्य, सुनील अलावा, सुनील चौहान मनोज पटेल एवं समस्त कार्यकर्त्ता उपस्थित हुए !
Tags
dhar-nimad