बालाघाट जिले में पुलिस नक्सली मुड़भेड़ में 2 नक्सली मारे गए | Balaghat jile main police naksali mutbhed main 2 naksali mare gaye

बालाघाट जिले में पुलिस नक्सली मुड़भेड़ में 2 नक्सली मारे गए

बालाघाट जिले में पुलिस नक्सली मुड़भेड़ में 2 नक्सली मारे गए

बालाघाट (देवेन्द्र खरे) - बालाघाट जिले में नक्सलियों के खिलाफ बालाघाट पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही में आज फिर बालाघाट पुलिस को  बड़ी सफलता मिली है।

बालाघाट जिले के किरनापुर थाना  किन्ही चौकी अंतर्गत बोरवन के जंगल में पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में सुरक्षाबलों ने नक्सली मुड़भेड़ में 2 नक्सली को मार गिराया है। जिसमे एक महिला नक्सली भी है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि  यह संख्या और बढ़ सकती है। चूंकि अभी नक्सली मुड़भेड़ जारी है। जिसके बाद नक्सलियों के मारे जाने की तस्वीर साफ हो सकती है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने नक्सली मुड़भेड़ में 2 नक्सली मारे जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि अभी मुड़भेड़ जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post