छःरिपालक यात्रा संघ मुहूर्त प्रदान समारोह में श्री सिद्धचक्र महापूजन का भव्य आयोजन
राजगढ़ (संतोष जैन) - श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा तीर्थ के तत्वाधान में व दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की पाट परम्परा के वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. एवं मुनिमण्डल व साध्वीवृंद की निश्रा में श्री अयोध्यापूरम् से श्री पालीताणा छःरिपालक पैदल यात्रा संघ के दो दिवसीय मुहूर्त प्रदान समारोह में शनिवार को श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ के पूजन पाण्डाल में श्री सिद्धचक्र महापूजन का भव्य आयोजन श्री चन्द्रलोक तीर्थ के निर्माता मेंगलवा (राज.) निवासी श्रीमती गेरोदेवी जेठमलजी जैन बालगोता परिवार के पुत्र व श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ के ट्रस्टी श्री गौतमजी जैन एवं श्रीमती चन्द्रिकादेवी जैन बालगोता द्वारा किया गया । पुरे जिन मंदिर व गुरु समाधि मंदिर परिसर को पुष्प सज्जा व दीप सज्जा के द्वारा सजाया गया । महापूजन में विधिविधान हेमन्त वेदमुथा मक्सी द्वारा किया गया व संगीत प्रस्तुति श्री देवेश जैन मोहनखेड़ा/इन्दौर द्वारा दी गयी । रात्रि में देवेश जैन एण्ड पार्टी द्वारा रंगारंग भक्ति भावना की प्रस्तुति दी गयी । रविवार को सुबह आचार्यश्री के वरद हस्तों से फरवरी माह में निकलने वाले छःरिपालक पैदल यात्रा संघ का मुहूर्त प्रदान किया जावेगा । कार्यक्रम में तीर्थ के मेनेजिंग ट्रस्टी श्री सुजानमल सेठ, ट्रस्टी संजय सराफ, तीर्थ महाप्रबंधक अर्जुनप्रसाद मेहता सहित बड़ी संख्या में समाजजन श्री सिद्धचक्र महापूजन में उपस्थित रहे ।