सांसद के प्रयास हुवे सफल, बन्द ताप्ती मिल पुनः शीघ्र होगी शुरू | Sansad ke prayas hue safal

सांसद के प्रयास हुवे सफल, बन्द ताप्ती मिल पुनः शीघ्र होगी शुरू

बुरहानपुर (अमर दीवाने) - कोरोना काल के चलते 22 मार्च 2020 से बंद चल रही ताप्ती मिल के शुरू होने के रास्ते अब साफ हो गए, अपने दिल्ली प्रवास पर रहते हुए खंडवा/बुरहानपुर सांसद नंदकुमारसिंह चौहान ने कपड़ा मंत्री श्रीमति स्मृति ईरानी से लंबी चर्चा की, चर्चा मे यह बात सामने आई कि, वर्तमान मे मिल मे पहले कच्चा माल (रॉ मेटेरियल) की उपलब्धता करना है, इसलिये  नए वर्ष के प्रारम्भ से सारी व्यवस्था शुरू हो जायेगी।

ज्ञात होवे कि, इसके पहले भी सांसद ने कई बार मौखिक चर्चा करने के साथ ही कपड़ा मंत्री से स्वयं मिलकर मिल को चलवाने बाबद पत्र व्यवहार किया था।       सांसद श्री चौहान ने आज भी कपड़ा मंत्री से मिल के मजदूर एवं मिल के वर्क कल्चर की विशेषता को बताया,

उपनगर लालबाग के लिए यह बहुत ही बड़ी खुश खबर हैं, कई परिवारों को पालने वाली 100 वर्षो से अधिक पुरानी मिल  जिसका नाम सारे भारत के कपड़ा व सुत मिलों मे अग्रणी मिलो के रूप मे लिया जाता हैं।     अब मिल चलने से सारे श्रमिक वर्गों मे खुशी का वातावरण उत्पन्न होगा।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News