आबकारी टीम की कार्यवाही, 14 लीटर हाथ भट्टी शराब के साथ 460 किलो महुआ लहान किया नष्ट
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह के आदेश एवं जिला आबकारी अधिकारी शिवचरण चौधरी के निर्देशन में आबकारी वृत दक्षिण द्वारा 6 दिसम्बर 2020, रविवार को अवैध मदिरा आसवन एवं विक्रेताओं पर ग्राम इच्छापुर नागुणी के जंगल मे कार्यवाही की गई है। जिसमें करीब 14 लीटर हाथ भट्टी मदिरा और 460 किलो महुआ लाहन जप्त किया गया है। महुआ लाहन मौके पर ही विधिवत नष्ट कर दिया गया वही म.प्र.आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) (क) के तहत 6 प्रकरण दर्ज किये गए। जप्त मदिरा और महुआ लहान का बाजार मूल्य लगभग 25100/- रुपये है। इस दौरान कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक रविशंकर तिवारी, आबकारी मुख्य आरक्षक बसन्त जटाले, आरक्षक राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव का विशेष योगदान रहा।
0 Comments