तिलवारा में चल रहे निर्माण पर रोक जेसीबी जब्त | Tilwara main chal rhe nirman pr rok JCB jabt

तिलवारा में चल रहे निर्माण पर रोक जेसीबी जब्त

तिलवारा में चल रहे निर्माण पर रोक जेसीबी जबत

जबलपुर (संतोष जैन) - तिलवारा क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्य पर गुरुवार को प्रशासन की टीम ने रोक लगा दी वहां से जेसीबी और डंपर जप्त किया गया निर्माण के विरोध में नर्मदा मिशन ने न्यायालय के आदेश का हवाला देकर प्रशासन को शिकायत दी है कि मिशन की ओर से प्रदर्शन किया जा रहा है नर्मदा मिशन की शिकायत के आधार पर गोरखपुर एसडीएम मनेंद्रसिह एवं तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव ने क्षेत्र का निरीक्षण किया इसमें पाया गया कि दयोदय प्रतिभा स्थली एवं अन्य क्षेत्र में निर्माण किया जा रहा है इसलिए रोक लगाई गई कार्रवाई के दौरान नर्मदा मिशन और दयोदय तीर्थ प्रतिभास्थली के लोग आमने-सामने हो गए अधिकारियों की मध्यस्थता से मामला शांत हुआ तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायत मिली थी कि तिलवारा स्थित दयोदय क्षेत्र में निर्माण चल रहा है  इस पर न्यायालय ने रोक लगाई गई थी निर्माणकताओं को हिदायत दी कि बिना अनुमति के कोई भी निमार्ण नही किया जाना चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post