सूर्य भगवान ने अपनी किरणों से किया अर्ध नारीश्वर ज्योतिर्लिंग का अभिषेक | Surya bhagwan ne apni kirno se kiya ardh narishwar jyotirling ka abhishek

सूर्य भगवान ने अपनी किरणों से किया अर्ध नारीश्वर ज्योतिर्लिंग का अभिषेक

कार्तिक मास आरंभ के साथ सुर्य भगवान की किरणों से अभिषेक करना आरंभ

प्रतिवर्ष माघ व कार्तिक मास में दिखता हैं यह अदभुत नजारा

केवल वर्ष में 2 बार देखने को मिलता अद्भुत नजारा

दैत्यगुरु शुक्राचार्य ने किया था यहाँ तप

13 वी शताब्दी में बना है मन्दिर

महामृत्युंजय यंत्र पर आधारित है मंदिर

सूर्य भगवान ने अपनी किरणों से किया अर्ध नारीश्वर ज्योतिर्लिंग का अभिषेक

मोहगांव हवेली/सौंसर (गयाप्रसाद सोनी) - सुप्रसिद्ध अर्ध नारीश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर मोहगांव हवेली में कार्तिक मास प्रारंभ होते ही सुर्य देवता के द्वारा अपनी किरणों से अर्ध नारीश्वर ज्योतिर्लिंग का अभिषेक करना प्रारंभ हो गया हैं.  इस अद् भुत दिव्य दर्शन करने की अपील समाजसेवी एवं पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर गोपाल वंजारी ने सभी शिव भक्तों से की हैं.

सूर्य भगवान ने अपनी किरणों से किया अर्ध नारीश्वर ज्योतिर्लिंग का अभिषेक

          विश्व में भगवान शिव के स्थापित साढ़े बारह ज्योतिर्लिंगों में से अर्ध नारीश्वर ज्योतिर्लिंग मोहगांव हवेली में प्रतिवर्ष माघ मास एवं कार्तिक मास में सुर्य भगवान अपनी किरणों से अभिषेक करते हैं.

           डॉ. वंजारी ने बताया कि, यह सिद्ध पीठ के साथ साथ मनोकामना पूर्ण करने वाला पवित्र स्थान हैं. यहां माघ मास शिवरात्रि तथा कार्तिक मास देवउठनी एकादशी के दौरान इस अर्ध नारीश्वर ज्योतिर्लिंग का अभिषेक करने स्वंय सुर्य भगवान आते हैं और अपनी किरणों से अभिषेक करते हैं. 

     यह मंदिर 13 वीं सदी में हेमान्द्री पंत महाराज ने महामृत्युंजय यंत्र पर आधारित निर्माण किया गया हैं. तथा यहां स्थापित ज्योतिर्लिंग दैत्य गुरु शुक्राचार्य के तप का परिणाम हैं. उन्होंने कहा कि, संभवतः यह पहला मंदिर होगा, जहां सूर्य भगवान स्वयं अपनी किरणों से अभिषेक करते।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News