वनराज के दीदार के लिए पर्यटकों से गुलजार हुए त्योहार में नेशनल पार्क
भोपाल (संतोष जैन) - कोरोना संक्रमण के बाद बंद पड़े प्रदेश के पर्यटन उद्योग ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है त्योहारी सीजन में नेशनल पार्क पर्यटकों की आमद से गुलजार है 3 नेशनल पार्क 15 नवंबर से 20 नवंबर तक बुक है बफर एरिया के पर्यटन स्थल ओर सफारी की 70 की बुकिंग हो गई है और कान्हा नेशनल पार्क की स्थिति यह है कि कई ऐसी तारीखे हैं जिनमें 2 से लेकर 5 तक वेटिंग है पन्ना और बांधवगढ़ में 70 फीसदी सफारियो की बुकिंग हो चुकी है
कोरोना बचाव के तमाम उपाय
पार्कों में पर्यटकों के लिए कोरोना संक्रमण के बचाव से लेकर उन्हें सुखद अनुभूति देने की पूरी व्यवस्था है प्रतिदिन पार्क के मुख्य स्थानों गेट और सफारी को हर राउंड में सैनिटाइजर किया जा रहा है पार्क के अंदर मास्क अनिवार्य है बाहर के वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाता