टेक्स् का बड़ा टारगेट अब याद आ रही कब्जे और बड़े बकायेदारों नगर निगम की नाप जोख तेज
जबलपुर (संतोष जैन) - नगर निगम का खाली खजाना भरने के लिए अब बकायेदारों पर कार्रवाई तेज हो गई है संपत्ति कर को लेकर संपत्ति की वास्तविकता जानने के लिए उसकी नपाई भी कराई जा रही है बकायेदारों पर उनकी अवैध या बिना स्वीकृति के कराए गए निर्माण पर बुलडोजर भी चलाया जा रहा है निगम को इस वित्तीय वर्ष में लगभग 410 करोड़ का टैक्स वसूलना है लेकिन अभी तक खजाने में 25 फ़ीसदी यानी करीब 100 करोड़ रुपए ही आए हैं राजस्व एकत्रित करने में पिछड़ने के कारण पुराने बकायेदारों तक निगम के अधिकारी पहुंच रहे हैं संपत्ति के आकार एवं उसके मूल्य की जांच की तेजी के साथ हो रही है इसके लिए उड़नदस्ता भी बनाया गया है हाल में निगम कमिश्नर अनूप कुमार सिंह अधिकारयों को निर्देशित किया था कि हर बिल्डर एवं कॉलोनाइजर की संपत्ति की जांच की जाए नाप जोक भी हो ताकि वास्तविक कर की राशि खजाने में जमा हो