शिकार के लिए फैलाए तार ने ली एक गजराज की जान दूसरा लापता
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में करंट से मौत की पुष्टि सूर्ण में मिले जख्म
ओडिशा से भटक कर बरगी मोहास के जंगल में पहुंचे थे दो हाथी
जबलपुर (संतोष जैन) - बरगी के पास मोहास के जंगल में विचरण कर रहे दो हाथियों में एक शुक्रवार की सुबह नहर के पास मृत अवस्था में मिला वही दूसरा हाथी लापता है जिस का भी कोई सुराग नहीं लग सका है हाथी की मौत की खबर फैलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई मौके पर वन विभाग की टीम ने जांच शुरू की शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया रिपोर्ट में करंट से हाथी की मौत की पुष्टि हुई है हाथी की सूंड में जख्म मिले हैं प्रारंभिक जांच में यह आशंका है कि जंगली शुवर व अन्य प्राणियों के लिए बिछाए गए तार में उलझ कर हाथी की मौत हुई है शहर में 3 दिन से जंगली हाथियों का डेरा था यह हाथी ओडिशा से भटक कर मंडला होते हुए जबलपुर पहुंचे थे बरेला होते हुए बरगी के पास मोहास में बुधवार की शाम देखे गए थे वन विभाग के अनुसार मंडला से भटक कर आए दोनों जंगली हाथियों के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही थी और गुरुवार की शाम को उन्हें वहां से जंगलों में देखा गया था शुक्रवार की सुबह दो में से एक हाथी की मोहास के जंगल के पास नहर के समीप मत हालत में पड़े होने की खबर मिली जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की हाथी के शव को क्रेन के माध्यम से पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया शुक्रवार रात 8:30 बजे आई पोस्टमार्टम कोर्ट में हाथी की करंट से मौत होने की पुष्टि हुई है