डॉक्टर मधु सक्सेना पीथमपुर नगर पालिका सीएमओ बघेल धार में होंगे पदस्थ
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर 27 नवंबर शुक्रवार को शासन के आदेश के तहत पीथमपुर सीएमओ पद पर डॉ मधु सक्सेना को पीथमपुर सीएमओ नियुक्त किया। डॉक्टर मधु सक्सेना पूर्व में भी पीथमपुर नगर पालिका सीएमओ का पद संभाल चुकी है।
पीथमपुर नगर पालिका के सीएमओ गजेंद्र सिंह बघेल को पीथमपुर से परियोजना जिला शहरी विकास अभिकरण धार विभाग में स्थानांतरित किया गया।
Tags
dhar-nimad