टांडा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चार डकेत पकड़ाए | Tanda police ko mili badi safalta

टांडा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चार डकेत पकड़ाए

डकेतो से 02 कट्टे 06 राउण्ड सहित चोरी की 25 मोटर सायकले की जप्त

टांडा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चार डकेत पकड़ाए

टांडा/धार (यश राठौड़) - जिला धार पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रतापसिंह के निर्देशन में,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय देवेन्द्र पाटीदार, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस  एव्ही सिंह के मार्गदर्शन में टांडा पुलिस को जामदा-भूतिया के चार डकेतो को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली। टांडा थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 17.11.2020 के रात्रि में टांडा पुलिस को सूचना मिली की जामदा-भूतिया के डकेत ग्राम डोबनी के भंडारीया फलिये में डकेती डालने वाले है। टांडा पुलिस द्वारा तत्काल वरिष्ट अधिकारीयों का अवगत कराया गया। पुलिस द्वारा डकेतो को पकड़ने के लिए 02 टीमे तैयार की गई एक टीम में स्वयं थाना प्रभारी विजय वास्कले तथा दूसरी टीम में चैकी प्रभारी रिगंनोद राहुल चैहान के द्वारा अपनी-अपनी टीमो के साथ आरोपीयों को पकड़ने हेतु भंडारीया फलिया की नहर के पास जंगल में डकेती योजना बना रहे आरोपीयों को पकड़ने हेतु योजनाबद्ध तरीके से दबीश दी गई। मौके से चार आरोपी दिलीप पिता चैगड़ उर्फ चैगंर भुरिया भील निवासी काकड़ फलिया भूतिया,सन्तोष पिता केसरसिंह भूरिया जाति भील उम्र 22 वर्ष निवासी भुतिया भुरिया फलिया, बबलू पिता कुवंरसिंह भुरिया जाति भील उम्र 20 वर्ष निवासी भुरिया फलिया, एवं रेमला पिता गुमानंिसंह जाति भुरिया भील, उम्र 30 वर्ष निवासी भुतिया काकड़ फलिया, थाना टांडा को गिरफ्तार किया गया। तथा चार आरोपी मौके से फरार हो गए। 

टांडा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चार डकेत पकड़ाए

 मौके पर आरोपी रेमला भुरिया के कब्जे से एक देशी कट्टा 315 बोर का व 03 जीन्दा कारतुस व एक मोटर सायकल,आरोपी दिलीप के कब्जे से एक देशी 12 बोर कट्टा, 02 जीन्दा कारतुस व  मोटर सायकल एवं अन्य दो आरोपीयों से एक फालिया व खटकेदार चाकु एवं अन्य मशरूका जप्त किया गया। गिरफ्तारशुदा आरोपीयों से पुछताछ करने पर आरोपीयों द्वारा इंदौर, धार, बड़वानी, अलीराजपुर जिलो से मोटर सायकले चोरी करना स्वीकार किया। आरोपीयों से चोरी की कुल 25 मोटर सायकले जप्त की जा चुकी है। गिरफ्तारशुदा आरोपीयों से पुछताछ करते आरोपीयों द्वारा चौकी रिगंनोद थाना सरदारपुर क्षैत्र में गोली बारी की घटना करना भी स्वीकार किया है। 

उक्त आरोपीयों को पकड़ने में थाना प्रभारी टांडा उनि विजय वास्कले,चौकी प्रभारी रिगंनोद उनि राहुल चैहान, सउनि बीएस परिहार, सउनि जे सी निनामा, सउनि जगदीशचन्द्र पटेल, सउनि कीर्तनंिसह नायक, प्रआर 745 हरेसिंह मुवेल, आरक्षक 538 अंकित रघूवंशी, आरक्षक 994 नीरज जाट, आरक्षक 257 गणपतंिसह संगंर, आरक्षक 481 अर्जुन डावर, आरक्षक 990 राजकुमार एवं थाना सरदारपुर के चौकी प्रभारी, चौकी रिगंनोद, आरक्षक 397 योगेश, आरक्षक 552 संजय का योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post