तहसील कार्यालय में पदस्थ बाबू की कार्यप्रणाली से अधिवक्ताओं में आक्रोश
ग्रामीण जन कोटवार पटवारी भी कर चुके हैं इनकी शिकायत
जुन्नारदेव (मनेश साहू) - तहसील कार्यालय में पदस्थ तहसीलदार के रीडर अवधेश कैथवास एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गजानंद द्वारा अधिवक्ता एम.एस सोनारे से गाली गलौज कर अभद्र व्यवहार किया| जिसकी शिकायत एसडीएम एवं जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर की गई |अधिवक्ता संघ ने अपने ज्ञापन में उल्लेख किया कि तहसीलदार के लीडर अवधेश कैथवास एवं गजानंद के द्वारा अधिवक्ता से अभद्र अपमानजनक व्यवहार सार्वजनिक रूप से करते हुए गाली गलौज की गई |जिससे अधिवक्ता संघ में रोष व्याप्त है |अधिवक्ता संघ उपरोक्त घटना से अति अपमानित महसूस कर रहे हैं |उल्लेखनीय है कि अवधेश कैथवास परासिया तहसील में सेक्सन राइटर के पद पर पदस्य था जिसका राजनीतिक संरक्षण के कारण जुन्नारदेव में पदोन्नत होकर एलडीसी क्लर्क क्लर्क के रूप में कार्य कर रहा है इनकी पदस्थापना से लेकर आज तक कोटवार पटवारी ग्रामीण कृषक किसान गरीब आदिवासी समाज के साथ एवं तहसील परिसर में आए पक्षकारों के साथ आए दिन कैथवास के द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने की शिकायतें आ रही है कैथवास द्वारा तहसील कार्यालय में खुले रुप से धूम्रपान करते हैं जिसकी शिकायत जिला कलेक्टर से की गई इस शिकायत के बाद आज तक के पास पर कोई भी कार्यवाही नहीं किया जाना जन चर्चा का विषय बना हुआ है |उक्त कर्मचारियों पर नियमानुसार कार्यवाही करने का ज्ञापन अधिवक्ता संघ द्वारा सौंपा गया इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र राव सचिव सलीमुद्दीन अधिवक्ता दिलीप श्रीवास्तव अभिषेक राजेश संतोष पवार सहित अनेकों अधिवक्ता उपस्थित थे|जुन्नारदेव अधिवक्ता संघ द्वारा जिला अध्यक्ष से शीघ्र कार्रवाई कर ऐसे अभद्र तहसील के बाबू के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर इस बाबू के कार्यकाल की कार प्रणाली की ंयंत्र अधिकारी वर्ग से जांच करने पर सारी सत्यता आपके समक्ष होगी जनहित में जांच होना आवश्यक प्रतीत होता है।