स्व.रोहित वैष्णव की द्वतीय पुण्यतिथि पर माता मंदिर में शीतल पेयजल मशीन स्थापित की गई
चांद/छिंदवाड़ा (राजेन्द्र डेहरिया) - सांसद प्रतिनिधि ऋषि वैष्णव द्वारा स्थानीय माता मंदिर परिषद में शीतल पेय जल मशीन स्थापित की गई है। उक्त मशीन अपने बड़े भाई चांद ग्राम पंचायत के पूर्व उपसरपंच स्व. रोहित वैष्णव की द्वतीय पुण्यतिथि पर स्थानीय माता मंदिर को सप्रेम भेंट की गई। उक्त मशीन का विधिवत स्थानीय प. श्रीकांत दीक्षित एवं प. गोविंद प्रसाद शुक्ल के द्वारा पूजन कर नगर सेठ बुध्धु साव, ठा. शैलेन्द्र सिंह रघुवंशी, यशवंत वैष्णव, मुन्नालाल हिडाऊ, सांसद प्रतिनिधि ऋषि वैष्णव, टीकाराम साहू, नगर परिषद सीएमओ जे. बी. तहकितकर की विशेष उपस्थिति में मशीन का शुभारंभ किया गया। उक्त मशीन को स्थापित करने में श्रीमती मंगली पति बड़गु चौरिया द्वारा भी बीस हजार रुपये की सहयोग राशि प्रदान की गई। इस तरह से माता मंदिर में शुद्ध एव शीतल पेयजल की सुविधा हेतु सांसद प्रतिनिधि द्वारा लगभग 60 हजार रुपये की लागत की शीतल पेयजल मशीन अपने बड़े भाई स्व. रोहित वैष्णव की द्वतीय पुण्यतिथि पर स्थापित की गई। जिस पर माता मंदिर समिति द्वारा ऐसे पुनीत ओर धर्म कार्य मे सहभागी बनने वाले वैष्णव परिवार के प्रति आभार माना। उक्त कार्यक्रम के अवसर पर अरुण जैन, विपिन जैन, भंगी बाबा, झमक रघुवंशी, संतोष जैन, डॉ मधुर जैन, नरेंद्र रघुवंशी, संजय जैन, फिरोज अन्सारी, राजेन्द्र डेहरिया ठल्लू पटेल प्रसून जैन ,डॉ जेपी महोरे, दशरथ मामा, राजू सोनी, ज्ञानू चौहान, नेपाल पाटिल, सहित सैंकड़ो लोग उपस्थित थे।