मेघनगर अनुविभागीय अधिकारी एल.एन गर्ग द्वारा आर्थिक सहायता स्वीकृत की | Meghnagar anuvibhagiy adhikari LN garg dvara arthik sahayata svikrat

मेघनगर अनुविभागीय अधिकारी एल.एन गर्ग द्वारा आर्थिक सहायता स्वीकृत की

मेघनगर अनुविभागीय अधिकारी एल.एन गर्ग द्वारा आर्थिक सहायता स्वीकृत की

झाबुआ (संदीप बरबेटा):- झाबुआ जिले के मेघनगर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मेघनगर श्री एल.एन.गर्ग ने मेघनगर तहसील के ग्राम तलावली की 8 वर्षीय पूजा पिता मथियास भूरिया की 8 सितम्बर 2020 को कुए में गिरने से पानी में डूब जाने से मृत्यु हो जाने पर राजस्व पुस्तक परिपत्र 6 (4) के तहत 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। यह आर्थिक सहायता मृतक के पिता मथियास पिता लक्ष्मण भूरिया को दी जावेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post