सूने मकान का ताला तोडकर लाखों की चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार | Sune makan ka tala todkar lakho ki chori karne wala aropi giraftar

सूने मकान का ताला तोडकर लाखों की चोरी करने वाला आरोपी  गिरफ्तार

चुराये हुये नगदी सहित 10 लाख रूपये कीमती जेवर एवं इलेक्ट्रानिक उपकरण जप्त

सूने मकान का ताला तोडकर लाखों की चोरी करने वाला आरोपी  गिरफ्तार

जबलपुर (संतोष जैन) - दिनांक 17/18-11-2020 की दरम्यिानी रात्रि करीबन 04.00 बजे गढा पुलिस को सूचना मिली कि शारदा कालोनी साँई पैलेस के पास शक्तिनगर मे छठ पूजा मनाने बिहार गये एक परिवार के सुने घर में चोर घुसकर घर का पूरा सामान अस्त व्यस्त कर लाखो की चोरी कर ले गया है, सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची गढा पुलिस द्वारा घटना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराते हुये सूचना पर पहुचे डॉग स्क्वॉड, फिन्गरप्रिन्ट,  टीमों के द्वारा  घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। परिवार के ड्राईवर सिमोन दयाल की रिपोर्ट पर अपराध अपराध क्र. 669/2020 धारा 457,380, भा.द.वि. कायम कर विवेचना मे लिया गया।

सूने मकान का ताला तोडकर लाखों की चोरी करने वाला आरोपी  गिरफ्तार

             घटना को गंभीरता लेते हुए पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा आरोपी की शीघ्र पतासाजी करते हुये गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध श्री गोपाल प्रसाद खांडेल,  नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री रोहित काशवानी (भा.पु.से.)  के मार्ग दर्शन में थाना  प्रभारी गढा श्री राकेश तिवारी के नेतृत्व मे एक टीम गठित की गई।

         गठित टीम द्वारा दौरान विवेचना के  घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज खगांले गये, संदेहियो एवं पूर्व में चोरी के प्रकरण के पकड़े गये नकबजनों से पूछताछ की गई, साईबर सेल की मदद से तकनीकी विवचेना की गयी ।

                 दौरान विवेचना के दिनाँक 25/26-11-2020 के रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर एक पुलिस की वर्दी पहने जो एक एल.ई.डी.बेचने हेतु ग्राहक ढुँढ रहा था, संदेह होने पर अभिरक्षा मे लेकर नाम पता पूछने पर अपना नाम सतेन्द्र गोल्हानी उम्र 24 वर्ष निवासी धूमा सिवनी बताया, सघन पूछताछ की गयी जिसने  दिनाॅक 17/18 नवम्बर की दरम्यिानी रात में  शक्तिनगर मे चोरी करना स्वीकार किया तथा चुराये हुये जेवर एवं सामान को अपने घर मे छुपा कर रखना  बताया,  साथ ही परिवार तथा गाँव मे अपनी छवि को उत्तम दिखाने के लिये पिछले तीन साल से म.प्र. पुलिस की वर्दी पहनकर अपने परिवार व अन्य लोगो के साथ शासकीय पद का अनुचित लाभ कई जगह लेना स्वीकार किया, फर्जी पुलिसवाला बनना पाये जाने पर  प्रकरण में धारा 420 भादवि का इजाफा किया गया ।  आरोपी की निशादेही पर चुराये हुये नगद 5 लाख 23 हजार रूपये, एवं सोने की 01 चेन, 01 तनिष्क का सिक्का , 01 जोड कान के झुमके, चांदी की 01 लक्ष्मी गणेश की मूर्ति, 03 जोडी पायल, 08 नग सिक्के , 01 सोनी कम्पनी की एलईडी टीवी 55 इँच , 02 नग लैपटाप , 01 ओरेंज रंग का गिटार, 01 नीले रंग का हैडफोन , 01 सोनी कम्पनी का कैमरा तथा  01 जोड पुलिस की वर्दी मय बैज के , 01 फर्जी पुलिस का परिचय पत्र , घटना मे प्रयुक्त हॉण्डा कम्पनी की लिवो मोटर साईकिल, नगदी सहित लगभग 10 लाख रूपये का जप्त किया गया है।

 *उल्लेखनीय भूमिका* - सूने मकान में चोरी करने वाले अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर चुराया हुआ मशरूका बरामद करने में थाना प्रभारी थाना गढा श्री राकेश तिवारी, उप निरीक्षक विनय बुन्देला, नीलेश पोर्ते,  अंकित इटावदिया, प्रधान आरक्षक जगदीश , आरक्षक अश्विनी द्विवेदी, सचिन मेहरा, अशोक यादव, राजकुमार, राजेश्वर मिश्रा, एवं साईबर सेल के आरक्षक अमित पटेल, अभिषेक , चंद्रिका तथा आदित्य की सराहनीय भूमिका रही । पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा  टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।

थाना  गढ़ाः-   अपराध क्रमंाक 669/2020 धारा 457,380, 420 भा.द.वि.

 *गिरफ्तार आरोपीः-* सतेन्द्र गोल्हानी पिता रघुवीर गोल्हानी उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम बघौंडी थाना धूमा जिला सिवनी

 *जप्ती* -   नगद 5 लाख 23 हजार रूपये, एवं सोने की 01 चेन, 01 तनिष्क का सिक्का , 01 जोड कान के झुमके, चांदी की 01 लक्ष्मी गणेश की मूर्ति, 03 जोडी पायल, 08 नग सिक्के , 01 सोनी कम्पनी की एलईडी टीवी 55 इँच , 02 नग लैपटाप , 01 ओरेंज रंग का गिटार, 01 नीले रंग का हैडफोन , 01 सोनी कम्पनी का कैमरा , 01 जोड पुलिस की वर्दी मय बैज के , 01 फर्जी पुलिस का परिचय पत्र , घटना मे प्रयुक्त हॉण्डा कम्पनी की लिवो मोटर साईकिल, नगदी सहित लगभग 10 लाख रूपये का जप्त किया गया है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post