किसानों को ही पता नहीं कहां ले जानी है धान
समर्थन मूल्य पर खरीदी में सामने आई गफलत अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
जबलपुर (संतोष जैन) - समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में बड़ी लापरवाही सामने आई है खरीदी शुरू हुए 9 दिन गुजर गए हैं लेकिन अभी तक किसानों को यह भी पता नहीं है कि उन्हें अपनी उपज कहां ले जानी है जिसके चलते s.m.s. आने के बाद भी किसान खरीदी केंद्र नहीं पहुंच रहे हैं मामला सकरा सोसाइटी का है वहीं अधिकारियों का कहना है कि किसानों को खरीदी केंद्र की जानकारी दी गई थी इस बार सकरा सोसाइटी की धान जमुरिया गांव में बने वेयर हाउस में खरीदी जाएगी जानकारी के अनुसार पाटन तहसील अंतर्गत सकरा सोसाइटी में रजिस्टर किसानों की धान इस बार जमुनिया ग्राम स्थित खरीदी केंद्र में खरीदी जानी है कई किसानों को अभी तक केंद्र की जानकारी नहीं दी इससे कुछ किसान एस एम एस आने के बाद भी खरीदी केंद्र नहीं पहुंचे हैं
कृषक हो रहे परेशान
अभी तक खरीदी शुरू नहीं होने के कारण व केंद्र में इंतजाम नहीं होने से किसान लगातार परेशान हो रहे हैं