स्पष्ट शब्दों में समझा देता हु अगली बार यदि यहां पर गंदगी दिखी तो बर्दाश्त नहीं - शर्मा
धामनोद (मुकेश सोडानी) - करीब पांच से छह महीने बस नहीं चलने के कारण पुराना बस स्टैंड वीरान हो चुका था अब फिर बसों के संचालन शुरू होने पर यहां फिर आवागमन शुरू हो गया बस स्टैंड पर बसे लगने लगी लेकिन वहां शौचालय और अन्य परेशानियों को लेकर लगातार शिकायतें आ रही थी इसी पर धामनोद नगर परिषद अध्यक्ष दिनेश शर्मा शनिवार सुबह अचानक बस स्टैंड स्थित शौचालय का निरीक्षण करने पहुंच गए वहां शौचालय में गंदगी देख शौचालय की देखरेख कर रहे कर्मी पर जमकर गुस्सा हुए उन्होंने बताया कि नगर सौंदर्य करण के चलते विगत वर्ष उपरोक्त शौचालय में लाखों रुपए खर्च किए बाद यह स्थिति क्यों है लताड़ लगाते हुए उन्होंने कहा कि अगली बार यदि शौचालय में इस प्रकार की गंदगी दिखी तो तुम्हारे खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी अन्य सफाई कर्मी भी मौके पर पहुंच गए और बस स्टैंड और आसपास की जगह पर सफाई शुरू कर दी
सभी ठेले वालों को दी हिदायत क्रमबद्ध ठेले लगाएं अन्यथा आप पर भी कार्रवाई
शौचालय से निरीक्षण कर बाहर आने के बाद शर्मा ने वहां पर अव्यवस्थित तरीके से खड़े ठेले चालकों को समझाइश दी कि आप अपना व्यापार क्रम बद्ध तरीके से करें आप के कारण बस स्टैंड पर अन्य लोगों को परेशानी का सामना उठाना पड़ता है यदि क्रम से आप अपने ठेले नहीं लगाएंगे तो अब आपके ठेला गाड़ी को जप्त कर नगर परिषद में खड़े करवा दिए जाएंगे मौके पर आसपास के रहवासी भी पहुंचे उन्होंने भी परिषद अध्यक्ष को अपनी समस्या से अवगत कराया तत्काल परिषद अध्यक्ष ने मौके पर दरोगा को बुलाकर साफ सफाई की निर्देश दिए
सैकड़ों बसे रूकती है बस स्टैंड पर बैठने के लिए उचित व्यवस्था हो
नगर परिषद अध्यक्ष ने मौके पर दरोगा मनोज को बुलाकर समझाई दी तथा बस स्टैंड पर साफ सफाई करने के निर्देश दिए उन्होंने बताया कि धामनोद में आगंतुक इसी बस स्टैंड पर बस के इंतजार में रुकते हैं यहां पढ़ने वाले छात्र भी बैठते हैं यहां साफ-सफाई करना नितांत आवश्यक है जिस पर दारोगा ने तत्काल बस स्टैंड और अन्य जगह पर सफाई शुरू करवा दी य