जिला क्राईसेस मैनेजमेंट की ऑनलाइन बैठक, कलेक्टर द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ ली गई
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - अप्रेल माह से लगातार जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए कलेक्टर प्रवीण सिंह लगातार प्रयासरत है। जनता और जनप्रतिनिधियों से संवाद कर सुझाव आमंत्रित कर रहे है। इसी संबंध में कलेक्टर ने आज शनिवार को जिला क्राईसेस मैनेजमेंट की ऑनलाइन बैठक ली। इसमें पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानेश्वर पाटिल एवं पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस भी शामिल हुए। श्री पाटिल ने बताया बुरहानपुर जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण बढ़ने से रोकने के लिए कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सराहनीय कार्य किया है। लोग जागरूक हुए, लेकिन अभी भी हमें सतर्कता की जरूरत है। हमें सबसे पहले बाजार क्षेत्र में ध्यान देना होगा। शहर में कर्फ़्यू लगाने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन दुकानदारों, प्रतिष्ठान संचालको को कुछ जरूरी व्यवस्थाएं जुटाने और सावधानी रखने की आवश्यकता है। दुकानों में सोशल डिस्टेंस का पालन करवाएं। प्रत्येक उपभोक्ता को मास्क लगाने की सलाह दें, सनेटाइज़र का उपयोग करें। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सुझाव सुनकर अमल में लाने का आश्वासन दिया।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस ने भी लोंगो से की अपील आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने और अनिवार्य रूप से मास्क पहनने की अपील
सोशल मीडिया में वीडीओ संदेश जारी कर की अपील।
0 Comments