शिवराज सिंह चौहान बोले मध्य प्रदेश में चीनी पटाखों पर ही रोक और कोई प्रतिबंध नहीं
एनजीटी का आदेश देश में जहां भी वायु गुणवत्ता खराब वहां नहीं चला सकेंगे पटाखे
भोपाल (संतोष जैन) - देश में जहां भी वायु की गुणवत्ता खराब होगी वहां पटाखे चलाने पर प्रतिबंध रहेगा राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण ने सोमवार को यह आदेश जारी किया सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश को लोगों को राहत दी है एक ट्यूटर यूजर के सवाल पर सीएम ने कहा मध्य प्रदेश खुशियों का प्रदेश है यहां हम खुशियों पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाते प्रदेश में पटाखों पर कोई प्रतिबंध नहीं है चीनी पटाखों पर प्रतिबंध जरूर है उन्होंने नसीहत दी कि किसी भी देवी देवता की तस्वीर वाले पटाखे ना फोडे और ना खरीदें उस पर प्रतिबंध है दरअसल एनजीटी के आदेश के बाद पटाखे बैन की आशंका जताई जा रही थी
प्रदूषण के स्तर से माने तो भोपाल में पूरी तरह बैंन
एनजीटी का आदेश प्रदेश में लागू होने पर प्रदेश के तीन महानगरों में इस बार दीपावली पर पटाखों पर प्रतिबंध लग सकता है भोपाल जबलपुर और ग्वालियर में नवंबर में एक कयूआई लेवल अधिक होने के कारण यहां सोमवार रात से ही पटाखों पर प्रतिबंध लग सकता है प्रतिबंध 30 नवंबर तक जारी रहेगा हालांकि सीएम के ट्वीटके बाद असमंजस की स्थिति है