भारत सरकार द्वारा आयुषमान कार्ड धारकों को इलाज व आप्रेशन निशुल्क
बालाघाट में आज आयुष्मान निरामयम योजना का शुभारंभ राज्यमंत्री कावरे सहित पूर्व कृषि मंत्री गौरशंकर बिसेन रहे सामिल।
बालाघट अब बालाघाट के प्रत्येक गरीब चिन्हित परिवार को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए तक निशुल्क स्वस्थय लाभ मिलेगा
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - आज बालाघाट में समाधान फ्रेक्चर हास्पिटल आयुष्मान निरामयम योजना का शुभारंभ किया गया जिसमें। मध्यप्रदेश शासन के पूर्व कृषि मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्यप्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन राज्य मंत्री श्री रामकिशोर “नानो’’ कावरे ने किया गया आइए जानते हैं और क्या कुछ कहा इन्होंने,,
Tags
Balaghat