संविधान दिवस पर युवाओ का अनूठा तरीका
संविधान की शपथ लेकर जानकारी जन-जन तक पहुचाने का लिया संकल्प
अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - पूरे देश मे संविधान दिवस को लेकर देश के सभी लोग एक दूसरे को शुभकामनाऐ ओर बधाई संदेश दे रहे थे, वही प्रशासनिक स्तर पर भी संविधान दिवस पर कार्यक्रम किये गए। किन्तु जिला मुख्यालय पर युवाओं द्वारा उक्त कार्यक्रम को अनुठे स्वरूप में मनाया। सभी युवाओं स्थानीय बस स्टैंड पर एकत्रित हुवे जहाँ से अम्बेडकर नगर (तीखी ईमली) पहुचे। वहा उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति एवं भारतीय संविधान की पूजा अर्चना की। पश्चात सभी युवाओं ने संविधान की शपथ हम भारत के लोग भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न समाजवादी, पंथ-निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए एतद द्वारा इस संविधान को अंगीक्रत,अधिनियमित ओर आत्मार्पित करते हैं कि शपथ एनएस कलेश द्वारा सभी युवाओं को दिलाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झाबुआ से पधारे बालूसिंग सस्तिया, डॉ. नरेंद्र भयडिया डॉ.मुकेश अजनार प्रो श्री लोहारिया जी , श्री तोमर, सूश्री प्रीति डावर ने संबोधित कर सवैधानिक जानकारी लेकर अपने हक अधिकार के लिए शिक्षित बनो संगठीत रहो संघर्ष करो के स्लोग पर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपने अधिकारों को प्राप्त करने के लिए अपनी आवाज को बुलंद करने की अपील की गई। कार्यक्रम में 26/11 मुंबई आतंकी हमले में शहीद हुवे पुलिसकर्मी एव आमजनता को याद करते हुवे दो मिनिट का मोन रखा। इस अवसर पर भुवान भाबर ,सुरेश सेमलिया, रीतू लोहार, दीपक जमरा, सन्दीप चौहान, सरदार तोमर ,रविन्द्र रॉवत, रितेश अवास्या रविन्द्र ओहरिया, गुलाबी तोमर, स्वेता तोमर , दिनेश, तुषार तोमर सहित बड़ी संख्या में अंबेडकर नगर के स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन केरम जमरा ने किया एव आभार जितेन्द्र चौहान ने माना।