संविधान दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने आम जन के साथ बैठकर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा
उज्जैन (रोशन पंकज) - संविधान दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी विधानसभा के सभापति एवम पीठासीन अधिकारियों को आज गुजरात के केवडिया में अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन के 80 वे वैदिक सत्र में संबोधित किया ।
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इस अवसर पर नागदा शहर के रविदास चौक पाडल्या रोड की अजा बस्ती में आम नागरिकों के साथ बैठकर इस कार्यक्रम सीधा प्रसारण टीवी पर देखा . इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव , सांसद श्री अनिल फिरोजिया , विधायक श्री बहादुर सिंह चौहान , पूर्व विधायक श्री दिलीपसिंह शेखावत , श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला संभागायुक्त श्री आनंदकुमार शर्मा , डी आई जी श्री मनीष कपूरिया , कलेक्टर श्री आशीष सिंह , पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल । एवम गण्यमान्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे ।