बस चालक से मारपीट की बस यूनियन व चालक परिचालक संघ ने की निंदा | Bus chalak se marpit ki bus union va chalak parichalak sangh

बस चालक से मारपीट की बस यूनियन व चालक परिचालक संघ ने की निंदा

आरोपियों को गिरफ्तार करने की रखी मांग

बस चालक से मारपीट की बस यूनियन व चालक परिचालक संघ ने की निंदा

अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - स्थानीय बस यूनियन व चालक परिचालक संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने गुरुवार को राणापुर में अलीराजपुर से रतलाम तक चलने वाली  यात्री बस के चालक खोजेमा हकीमुद्दीन बोहरा से की गई जमकर मारपीट की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। बस यूनियन और चालक परिचालक संघ के सदस्यों ने झाबुआ एसपी से मांग की है कि मारपीट करने वाले दोषी आरोपियों को पुलिस शीघ्र गिरफ्तार करने की कार्यवाही करें। इस घटना का लाइव वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ। जिसमें मारपीट करने वाले आरोपीगण साफ दिखाई दे रहे हैं। बस यूनियन के सक्रिय सदस्य पर्वतसिंह राठौर, राजेश राठौड़, पिंटू सेठ जायसवाल, रितु डावर लाला जोशी, कैलाश जोशी विक्की माहेश्वरी, शुभम शिरसागर, नारायण लड्ढा, मुकेश वर्मा आदि ने इस घटना पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि बस व्यवसाय में छोटे-मोटे विवाद होना आम है किंतु इस प्रकार से बस स्टैंड पर खुलेआम बस चालक से मारपीट कर उसे खींचते हुए एक निजी बस कंपनी के ऑफिस तक ले जाना बिल्कुल अनुचित है। इस प्रकार की कार्यवाही से आपसी विवाद और बढ़ते हैं और बड़े बस मालिकों को इस प्रकार का कार्य अपने स्टाफ से करवाना शोभा नहीं देता है। वहीं दूसरी ओर अलीराजपुर जिला चालक परिचालक संघ के जिलाध्यक्ष पीयूष तवर, पदाधिकारी इस्लामुद्दीन, सुमेरसिंह, देवेंद्र टेलर सहित अन्य कई चालक परिचालकों ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए चेतावनी दी है कि यदि आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं की गई तो चालक परिचालक संघ द्वारा कड़ा रुख अपनाते हुए आंदोलन किया जाएगा।

*जिला पत्रकार संघ ने भी की निंदा*

अलीराजपुर से रतलाम चलने वाली एकमात्र बस के चालक के साथ राणापुर में अन्य बस मालिक के इशारे पर की गई मारपीट की घटना की जिला पत्रकार संघ ने भी कड़े शब्दों में निंदा की है और पत्रकार संघ के प्रतिनिधि मंडल ने इस मामले में अलीराजपुर एसपी विपुल श्रीवास्तव से बैठकर उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया है। जिला पत्रकार संघ के संरक्षक रघुनंदन कोठारी, अशोक ओझा, संयोजक विक्रम सेन, अध्यक्ष आशीष अगाल, महासचिव हितेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष रफीक कुरैशी, सोहेल कुरैशी, सुजीत कुशवाहा, गिरिराज मोदी, ईमरान खत्री, रमेश मेहता प्रदीप शिरसागर, राजेश जयंत, रिजवान खान आदि ने निंदा करते हुए कहा कि इस प्रकार का कृत्य करने से लोगों में आक्रोश नाराजगी है सभी ने झाबुआ एसपी से इस घटना के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post