संपूर्ण झाबुआ जिले के नागरिकों तथा किसानों के लिए महत्त्वपूर्ण खबर | Sampurn jhabua jile ke nagriko tatha kisano ke liye mahatvpurn khabar

संपूर्ण झाबुआ जिले के नागरिकों तथा किसानों के लिए महत्त्वपूर्ण खबर

झाबुआ जल उपयोगिता समिति की बैठक सम्पन्न

संपूर्ण झाबुआ जिले के नागरिकों तथा किसानों के लिए महत्त्वपूर्ण खबर

झाबुआ (संदीप बरबेटा):- झाबुआ जिले के जल संसाधन विभाग के निर्मित सिंचाई तालाबों से इस वर्ष रबी सिंचाई एवं विभिन्न शहरों के लिये पेयजल आरक्षण हेतु कलेक्टर एवं अध्यक्षत जिला जल उपयोगिता समिति श्री रोहित सिंह की अध्यक्षता में बैठक मंगलवार को यहां कलेक्ट्रेट सभा कक्ष मे आयोजित हुई। बैठक में झाबुआ नगर के लिये धमोई तालाब से 1.12 मि.घ.मी., पेटलावद नगर के लिये चोरबोराली तालाब से 0.51 मि.घ.मी. तथा थांदला नगर के लिये शिवसागर तालाब से 0.42 मि.घ.मी. पानी पेयजल हेतु आरक्षित किये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में समिति के सचिव एवं कार्यपालन यंत्री श्री पी.के.खरत द्वारा अवगत् कराया गया कि नहरों की साफ-सफाई का कार्य प्रगति पर है तथा कृषकों की मांग अनुसार 10 नवम्बर के पश्चात् रबी सिंचाई हेतु नहरों में पानी छोड़ा जावेगा।

    इस वर्ष जिले में एक माही वृहद् परियोजना से 22670 हेक्टेयर क्षेत्र में एवं 234 सिंचाई तालाबों एवं बैराजों से उपलब्ध जल अनुसार 44660 हेक्टेयर, इस प्रकार कुल 67303 हेक्टेयर क्षेत्र में रबी सिंचाई का लक्ष्य रखा गया है। कलेक्टर एवं समिति के अध्यक्ष महोदय द्वारा पेयजल की बकाया राशि जमा कराने हेतु संबंधित निकायों को निर्देशित किया गया है साथ ही विद्युत विभाग को तालाबों के आसपास एवं कमांड क्षेत्र में जल संसाधन विभाग से अनुमति प्राप्त करने के उपरांत ही विद्युत कनेक्शन दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में नहर के अंतिम छोर से रबी सिंचाई प्रारंभ किये जाने के संबंध में निर्देश दिये गये। बैठक में जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, विद्युत विभाग, कृषि विभाग तथा नगर पालिका/परिषद् के अधिकारी उपस्थित थे।

 

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News