अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर 4 नवंबर शाम को छत्रछाया कॉलोनी में महाराष्ट्र सरकार द्वारा राष्ट्रवादी पत्रकार अर्णब गोस्वामी पर बदले की भावना से की गई कार्यवाई के विरोध में प्रदेश के साथ ही पीथमपुर में ABVP द्वारा महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया । जिसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हुए अभाविप नगर अध्यक्ष हिमांशु द्विवेदी ने गुहार लगायी कि जल्द से जल्द राष्ट्रवादी पत्रकार को रिहा करें। अन्यथा प्रदर्शन बड़ा विरोध किया जाएगा । इस मौके पर सभी कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र सरकार हाय हाय , उद्भव ठाकरे होश में आओ जैसे नारे लगाते हुए महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज किया । प्रदर्शन में मुख्य रूप में नगर अध्यक्ष हिमांशु द्विवेदी जी , उपाध्यक्ष प्रखर शर्मा जी , नगर सहमन्त्री आनंद जी , नगर एसएफ़एस प्रमुख वीरेंद्र जी , महाविद्यालय प्रमुख मयंक बुनकर , दीपांशु , रोहित व्यास , सुजीत पटेल , शिवेंद्र,निहाल,आयुष मिश्रा , दीपु सिंह , प्रीतम रजक, प्रवीण पाटीदार ,कारण पटेल बबलु साकेत , विवेक आकाश सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।