प्रदेश मुख्यालय की तस्वीरों में राकेश सिह गायब भूल या राजनीति
25 अध्यक्षों की तस्वीरें 26 वे राकेश को नहीं मिली जगह
भोपाल (संतोष जैन) - प्रदेश भाजपा कार्यालय में पूर्व अध्यक्षों की तस्वीर को जगह दी गई है लेकिन सिर्फ राकेश सिंह की तस्वीर गायब है कार्यालय में प्रदेश संगठन में शुरुआत से अब तक 25 अध्यक्षों की तस्वीर लगी है लेकिन 26 में अध्यक्ष राकेश सिह नहीं है अब 27 में अध्यक्ष बीडी शर्मा है खास बात यह है कि अध्यक्ष को बदले 9 महीने हो चुके हैं लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया राकेश सिंह को प्रदेश भाजपा में अक्सर असफल अध्यक्ष बताने की कोशिश होती रही है वजह यह है कि उनके कार्यकाल में भाजपा 2018 का विधानसभा चुनाव हारी थी 2003 के बाद यही भाजपा की सबसे बड़ी हार थी हालांकि इसके बाद लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत हुई लेकिन फरवरी 2020 में भाजपा ने अध्यक्ष बदल दिया राकेश सिंह की रवानगी के बाद बीडी आ गए उनके आने के बाद भाजपा की जीत का ग्राफ बढ़ा है लेकिन इस बीच राकेश की तस्वीर को कार्यालय में जगह देना भुला दिया गया है
सभी अध्यक्षों की स्वर्णिम यादें
प्रदेश कार्यालय के मुख्य भवन में प्रवेश करते ही ऊपर दीवार पर सभी पूर्व अध्यक्षों की तस्वीर लगी है यह तस्वीरें इन अध्यक्षों की स्वर्णिम यादों को ताजा कर देती है इनमें नंदकुमार सिंह चौहान तक की तस्वीर है इसके बाद राकेश सिंह की तस्वीर आनी थी लेकिन वह नहीं लगी वहीं नंदकुमार से पहले प्रभात झा नरेंद्र सिंह तोमर और अन्य पूर्व अध्यक्षों की तस्वीरें है